Meerut: होटल में प्रेमी युगल ने खाया ज़हर, युवती की मौत, स्‍वजन शादी को नहीं थे तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

Meerut: मेरठ (Meerut) में एक प्रेमी युगल की जहर खाने से होटल में जहर खाकर मौत हो गयी । दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रेमी जोड़े ने घर वालों घरवालों की झूठी शान से परेशान होकर जान दे दी ।

यह सनसनीखेज वारदात मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के होटल मैग्नम की है । सोनीपत (Sonipat) के रहने वाले सोनू पुत्र सुलतान सिंह(Sultan Singh)   लाकडाउन के समय से ही अपने ननिहाल लिसाड़ीगेट (Nanihal lissadiagat) में रह रहा था। सोनू का जाकिर कालोनी की सुमायला से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। अलग-अलग संप्रदाय की वजह से परिवार शादी को राजी नहीं थे।


सोमवार को सुमायला (Sumayla) अपना घर छोड़कर सोनू के पास आ गई। शाम छह बजे दोनों ने पीवीएस के सामने एक होटल कमरा किराए पर लिया। खाना खाने के बाद दोनों रूम में थे। तभी कमरे के अंदर से सोनू ने शोर मचाया। होटल का स्टाफ ने अंदर जाकर देखा। दोनों बदहवाश हालत में जमीन पर पड़े थे।

होटल के स्टाफ ने तत्काल ही दोनों को शास्त्रीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई। सूचना के बाद मेडिकल थाना प्रभारी प्रमोद गौतम का कहना है कि लड़की के शव का पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया।

हालांकि कोई भी सुसाइड नोट दोनों के पास से बरामद नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में प्रेमी युगल ने सुसाइड किया। परिजनों से पूछताछ आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल थे और पिछले काफी समय से इन दोनों के बीच में प्रेम संबंध थे । यह दोनों शादी करना चाहते थे ।लेकिन अलग-अलग समुदाय से होने के कारण दोनों के घर वाले नहीं माने और उन्होंने जहर खाकर जान दे दी ।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)