पेशेवरों की नियुक्ति करेगा कुश्ती महासंघ (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने सभी कटेगरी-पुरुष फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला टीम-में खेलने वाली राष्ट्रीय टीमों के लिए पेशेवर सपोर्ट स्टाफ नियुक्त करने का फैसला किया है।

 डब्ल्यूएफआई ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। महासंघ की ओर से फिजियो, मसाजर, न्यूट्रीशियन तथा डाइटिशियन, मेंटल कंडीशनिंग प्रशिक्षकों के लिए आवेदन मांगे। साथ ही पेशेवर राष्ट्रीय टीमों (सभी कटेगरी) के लिए प्लेअर मैनेजर के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।


अपने साझेदारों टाटा मोटर्स तथा स्पोर्टी साल्यूशंस डब्ल्यूएफआई इससे पहले देश के सभी एज कटेगरी में सभी प्रमुख पहलवानों को वार्षिक कांट्रेक्ट देने वाला देश का पहला ओलम्पिक महासंघ बन गया है। डब्ल्यूएफआई ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह ग्रासरूट पर खेलने वाले खिलाड़ियों को स्टाइपेंड भी देगा।

रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने डब्ल्यूएफआई की इस रणनीति पर कहा, “नए प्रशिक्षक पहले ही हमारे साथ काम कर रहे हैं और अब नए पेशेवर सपोर्ट स्टाफ का शामिल किया जाना एक बड़ा कदम है। यह आगे बढ़ने और बिना किसी व्यवधान के ट्रेनिंग करने की दिशा में अहम कदम है। मुझे खुशी है कि उनकी मदद से हमें फायदा होगा और इससे हमें चोट से जल्दी उभरने में मदद मिलेगी।”

खिलाड़ी पहले से ही नए प्रशिक्षकों के साथ काम कर रहे हैं। ईरान के रहने वाले कुश्ती कोच होसेन करिमी फ्री स्टाइल टीम के साथ हैं। अमेरिका के एंड्रयू कुक महिला टीम को कोचिंग दे रहे हैं। वहीं जॉर्जिया के टेमो काजाराश्वली ग्रीको रोमन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।


डब्ल्यूएफआई बीसीसीआई के बाद पहला ऐसा खेल संगठन है, जो इस तरह की नियुक्ति कर रहा है। यह नियुक्ति 2020 ओलम्पिक को ध्यान में रखकर हर एक पहलवान को विश्व स्तरीय तैयारी कराने के मकसद से किया जा रा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)