मेसी, रोनाल्डो की बराबरी नहीं कर सकते एम्बाप्पे : एडमिल्सन

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| फ्रेंच लीग-1 के एम्बेसेडर एडमिल्सन मोआरेस का मानना है कि फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को बालोन डी’ऑर खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि वह लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की श्रेणी के खिलाड़ी नहीं बन सके हैं।

एम्बाप्पे रूस में आयोजित फीफा विश्व कप से चर्चा में आए और उनके शानदार खेल की बदौलत फ्रांस ने बीते साल विश्व कप खिताब जीता। एम्बाप्पे अभी फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं।


गोल डॉट कॉम के मुताबिक 20 साल के एम्बाप्पे फीफा के सर्वोच्च वार्षिक पुरस्कार बालोन डी’ऑर की दौड़ में चौथे स्थान पर रहे। इस साल क्रोएशिया के लुका मोर्डिक को यह पुरस्कार मिला। एम्बाप्पे अपने देश के एंटोनी ग्रीजमैन, रोनाल्डो और मोर्डिक बाद ही स्थान हासिल कर सके।

एडमिल्सन ने कहा, “अभी एम्बाप्पे की तुलना मेसी या फिर रोनाल्डो से करना उचित नहीं होगा। फीफा का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने के लिए एम्बाप्पे को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि वह अभी इन खिलाड़ियों की बराबरी नहीं कर सकते।

एडमिल्सन ने कहा, “वह काफी युवा हैं और उनके पास यह पुरस्कार जीतने का मौका है लेकिन अभी उनके लिए सही समय नहीं आया है। मेसी और रोनाल्डो बीते 10 साल से चमत्कार कर रहे हैं यह काफी हैरान कर देने वाला है।”


एडमिल्सन ने हालांकि कहा कि फ्रेंच लीग में एम्बाप्पे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। बकौल एडमिल्सन, “मेरी नजर में वह अपने ब्राजीलियाई साथी नेमार से भी बेहतर हैं। वह युवा हैं, तेजतर्रार हैं और लगातार गोल कर रहे हैं।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)