पुलवामा हमला: केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा, कश्मीरियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो

  • Follow Newsd Hindi On  
मुसलमान हमारा भाई, हमारे जिगर का टुकड़ा है : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

केंद्र ने शनिवार को सभी राज्यों से कहा है कि वे देश के अन्य हिस्सों में रह रहे जम्मू और कश्मीर के छात्रों और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इन सभी को उनके क्षेत्र में रहने वालों लोगों से खतरा बताया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ओर से यह एडवाइजरी ऑल पार्टी मीटिंग के बाद आई है। जिसमें उन्होंने सभी राज्य सरकारों से कश्मीरी छात्रों ओर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के छात्रों और अन्य निवासियों को धमकी मिलने और धमकी का सामना करने की कुछ खबरें मिली हैं। अधिकारी ने कहा, इसलिए गृह मंत्रालय ने आज सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को उनकी सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए एक सलाह जारी की।”


बता दें कि, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पढ़ने वाले कुछ कश्मीरी युवकों ने आरोप लगाया है कि हमले के बाद उनके मकान मालिकों उन्हें परेशान कर रहे हैं। कुछ मकान मालिकों ने उन्हें अपने घर से निकलने के लिए कह दिया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)