महामारी रोकथाम की स्थिति बेहतर हो रही : चिनफिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 5 मार्च (आईएएनएस)| चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि महामारी रोकथाम की स्थिति बेहतर हो रही है।

  उन्होंने कहा कि उत्पादन तथा सामाजिक जीवन तेजी से बहाल हो रहा है। चिनफिंग ने कहा कि सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास यथाशीघ्र ही पटरी पर लौटे।


चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति ने नोवेल कोरोना वायरस के निवारण और आर्थिक और समाजिक स्थिरता पर बैठक की। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस की अध्यक्षता की।

इस बैठक में बल दिया गया कि उत्पादन की बहाली और घरेलू मांग के विस्तार को जोड़ा जाना चाहिए। निर्धारित महत्वपूर्ण परियोजनाओं और ढांचागत संस्थापनों के निर्माण में तेजी लानी चाहिए और 5-जी और डेटा सेंटर समेत नई किस्म के ढांचागत संस्थापनों के निर्माण को गति देनी चाहिए।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)