महिला हॉकी : भारतीय जूनियर टीम ने आयरलैंड को 3-1 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

डबलिन (आयरलैंड), 7 जून (आईएएनएस)| भारत की जूनियर हॉकी टीम ने यहां आयरलैंड दौरे के अपने आखिरी मैच में गुरुवार को आयरलैंड डेवलेप्मेंट टीम को 3-1 से करारी शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 इंटरनेशनल फोर नेशन्स टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद, अब भारतीय टीम बेलारूस जाएगी जहां उसे नौ जून से सीरीज खेलनी है।


आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भारत की ओर से लालरिंदिका, इशिका चौधरी और मुमताज खान ने गोल किए।

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और कोई भी बढ़त नहीं बना पाया। भारत को दूसरे क्वार्टर के शुरुआत में ही पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार लालरिंदिका ने मौके को भुनाया और अपनी टीम की बढ़त दिला दी।

मेजबान टीम को लगातार भारत के द्वारा किए गए अटैक का सामना करना पड़ा। दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में भारतीय टीम को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला, इस बार गोल इशिका ने दागा।


पहले हाफ के बाद बारिश के कारण मुकाबले को रोकना पड़ा। अपनी बढ़त को दोगुना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा। उन्होंने अटैकिंग खेल जारी रखा, लेकिन मेजबान टीम गाले करने में कामयाब रही।

मुमताज ने तुरंत तीसरा गोल करते हुए भारत की 3-1 से जीत सुनिश्चित कर दी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)