महिला क्रिकेट : काम्पबेल, नेशन की विंडीज टीम में वापसी

  • Follow Newsd Hindi On  

 एंटिगुआ, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| शेमानी काम्पबेल और चेडीन नेशन को अगले महीने भारत के साथ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

  आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, काम्पबेल और नेशन ने अपना अंतिम वनडे मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।


हालांकि चोट के कारण ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक नवंबर को एंटिगा में खेला जाएगा।

इसके बाद सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।


टीम (पहले दो वनडे के लिए) : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनले हेनरी, स्टेसी-एन किंग, कीशोना नाइट, नताशा मैक्लीन, शबिका गजनबी, शावनिशा हेक्टर, शेमानी काम्पबेल, शेनेटा ग्रिमोंड।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)