महिला टेनिस : इटली ओपन के फाइनल में कोंटा

  • Follow Newsd Hindi On  

रोम, 19 मई (आईएएनएस)| ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने यहां क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे इटली ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।

कोंटा ने तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हॉलैंड की किकी बर्टेस को 5-7, 7-5, 6-2 से पराजित किया।


बीबीसी के अनुसार, यह मैच कुल दो घंटे और 49 मिनट तक चला। 28 वर्षीय कोंटा का सामना अब फाइनल में वर्ल्ड नंबर-7 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा के खिलाफ होगा।

कोंटा 1971 के बाद से इटली ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली ग्रेट ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी हैं। 1971 में वर्जीनिया वेड ने इस प्रतियोतिगता के फाइनल में जगह बनाई थी।

बर्टेस फिलहाल, डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चौथे पायदान पर काबिज है। कोंटा ने वर्ल्ड रैकिंग में शीर्ष-5 स्थान पर काबिज किसी खिलाड़ी को आखिरी बार 2017 में मात दी थी।


कोंटा ने 2017 के विम्बलडन में रोमानिया की स्टार खिलाड़ी सिमोना हालेप को पराजित किया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)