कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में खुलासा: अपने ही चॉपर Mi-17 को मार गिराने वाले IAF के 5 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में खुलासा: अपने ही चॉपर Mi-17 को मार गिराने वाले IAF के 5 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

पुलवामा हमले के बाद तनाव के समय कश्मीर के श्रीनगर में 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के जवानों द्वारा गलती से भारतीय विमान को मार गिराया गया था। इस मामले में हुई कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के बाद वायुसेना के 5 अधिकारियों को दोषी पाया गया है। बता दें कि बुधवार का दिन था जब जिले के गरेंद कलां गांव में वायुसेना का एक Mi-17 हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें 5 जवान व एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी।

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, इस दौरान भारतीय विमानों ने उनको कड़ा जवाब दिया था। इस दौरान ही लापरवाही की वजह से एक भारतीय विमान भी क्रेश हो गया था।


ANI के मुताबिक, जब विमान क्रेश हुआ उस वक्त पूरे ऑपरेशन की कमान वेस्टर्न एयर कमांडर एयर मार्शल हरि कुमार के हाथों में थी। यह क्रैश स्पायडर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से फ्रेंडली फायर करने के दौरान हुआ था।

सीमा पर क्रैश हुए MI-17 हेलीकॉप्टर हादसे में UP के 2 जाबांजों ने दी शहादत

रिपोर्ट के अनुसार ‘ग्रुप कैप्टन के साथ ही 5 अफसरों, जिनमें दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट को दोषी पाया गया है।’ अफसरों को लारवाही और सही तरह से प्रोसिजर का पालन नहीं करने की वजह से Mi-17V-5 चॉपर को मार गिराने का दोषी पाया गया है।


गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट सट्राइक के उपजे तनाव के बीच 27 फरवरी को Mi-17V-5 चॉपर जिसने श्रीनगर में 154 हैलीकॉप्टर यूनिट से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 10 मिनिट के बाद ही वह क्रैश हो गया था।


जम्मू एवं कश्मीर: बडगाम में सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)