मोबाइल फोन के कैमरे से गुरमीत मोंगा ने की शॉर्ट फिल्म की शूटिंग

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| निर्माता गुरमीत मोंगा की हालिया शॉर्ट फिल्म ‘छज्जो के दही भल्ले’ की शूटिंग एक मोबाइल कैमरे की मदद से अमृतसर की सड़कों पर की गई। मोंगा ने कहा, “फिल्म की शूटिंग मिक्स्ड फॉर्मेट में की गई, लेकिन ज्यादातर इसमें फोन की मदद ली गई है। एक फोन के लिए अधिक लोगों की आवश्यकता नहीं पड़ती है जिससे यह शॉर्ट फिल्मस जैसी फॉर्मेट्स के लिए सहज रहता है। इसकी साइज की वजह से इसे हम कहीं भी और कभी भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने फिल्म की शूटिंग अमृतसर में की है और चूंकि हम फोन से शूटिंग कर रहे थे तो हम यहां की तंग गलियों में आसानी से घुस सकते थे। मुझे लगता है कि आजकल मुठ्ठी के बराबर इस फोन से अधिक मात्रा में लोगों के पास अच्छी कहानियों को शूट करने का पावर है, बिल्कुल ऐसा ही हमने इस फिल्म के साथ किया। इस तकनीक की मदद से और भी अधिक फिल्मों को बनाने का मेरा इरादा है।”


गौतम गोविंद शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आयशा अहमद और मनजोत सिंह हैं। फिल्म की कहानी तकनीकी के इस युग में पड़ोस के प्यार पर आधारित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)