मोदी 7 अप्रैल को इंफाल दौरे पर जाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

इंफाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मणिपुर में चुनाव प्रचार के लिए एक दिवसीय दौरे के तहत सात अप्रैल को इंफाल जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी यहां की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।


चुनावों से पहले राज्य में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। पार्टी सूत्रों ने कहा कि सात अप्रैल के दौरे के लिए पहले से कोई योजना नहीं थी।

मणिपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

इस बीच, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष गयखंगम ने आईएएनएस से कहा कि राज्य में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दूसरे दौरे को लेकर फिलहाल कोई योजना नहीं है।


गयखंगम ने कहा, “क्योंकि, कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी, इसलिए यहां पर किसी अन्य विशाल जनसभा की शायद ही कोई जरूरत है।”

राहुल पिछले महीने कांग्रेस का प्रचार करने के लिए मणिपुर आए थे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)