प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह भूटान की यात्रा पर जाएंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह भूटान की यात्रा पर जाएंगे

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त से भारत के ‘विश्वसनीय मित्र और पड़ोसी देश’ भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने की बात को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री का यह भूटान दौरा वहां के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग के आमंत्रण पर हो रहा है।

अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी काफी शीघ्र ही भूटान के दौरे पर जा रहे हैं जिसमें ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ पर जोर जारी है। मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान मोदी विदेशी यात्राओं की शुरुआत भूटान से ही की थी।


विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, इस यात्रा के दौरान मोदी के भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक और भूटान के पूर्व राजा जिग्मे सिंगे वांग्चुक संग मिलने एवं त्शेरिंग संग बातचीत करने की उम्मीद है।

इस बयान में यह भी कहा गया कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए है और इसके साथ ही इसमें द्विपक्षीय संबंध को और मजबूत बनाने और इसमें विविधता लाने की बात पर चर्चा की जाएगी जिसमें आर्थिक और विकास सहयोग,जल विद्युत सहयोग, क्षेत्रीय मामलों और अन्य आपसी मुद्दों पर भी जोर दी जाएगी।


अनुच्छेद 370 ने आतंकवाद और परिवारवाद के अलावा कुछ नहीं दिया, पढ़ें राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या-क्या बोले पीएम मोदी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)