मोदी की 3 अप्रैल को कोलकाता, सिलीगुड़ी में सभाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 24 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तीन अप्रैल को दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

 पार्टी के एक नेता ने रविवार को कहा कि एक रैली उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में और दूसरी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होगी। भाजपा नेता मुकुल रॉय ने संवाददाताओं को बताया, “उनकी पहली जनसभा सिलीगुड़ी में अपराह्न् एक बजे होगी। उसके बाद वह तीन बजे ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली में शिरकत करेंगे।”


उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल ने इससे पहले एक दिन में ब्रिगेड रैली के साथ-साथ उत्तर बंगाल में रैली आयोजित करने का साहस नहीं दिखाया है।

उन्होंने कहा, “हम मात्र 10 दिनों की अवधि में दोनों रैलियों का सफल आयोजन करेंगे। उत्तर बंगाल के लोग सिलीगुड़ी आएंगे, जबकि समर्थक व कार्यकर्ता ब्रिगेड रैली में शामिल होंगे।”

रॉय ने कहा कि पार्टी के लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंजूरी नहीं दी थी और प्रसिद्ध ब्रिगेड में तय रैली का आयोजन पहले नहीं किया जा सका था, क्योंकि यह शुरुआत में लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम का हिस्सा थी।


भाजपा का राज्य की दो लोकसभा सीटों पर कब्जा है और पार्टी 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए हुए है।

पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होना है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)