मोदी को कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए : गहलोत

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसान संघों के नेताओं की बात सुनने और कृषि कानूनों को वापस लेकर गतिरोध का हल निकालने का आग्रह किया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, यह देखना सबसे अधिक चिंताजनक है कि हमारे किसान सड़कों पर ठंड के मौसम में रातें बिता रहे हैं, जबकि सरकार उनकी वास्तविक मांगों की अनदेखी कर रही है। पीएम मोदी को सीधे हस्तक्षेप करना चाहिए, किसान यूनियनों के नेताओं की बात सुननी चाहिए और गतिरोध का समाधान निकालना चाहिए।


अधिक से अधिक किसान देश भर से आंदोलन में शामिल हो रहे हैं और दिल्ली की सीमा पर इकट्ठा हो रहे हैं। सरकार को किसानों के कल्याण के मुद्दों पर ध्यान देने में देरी नहीं करनी चाहिए।

गलहोत ने कहा, एनडीए सरकार को अपने अहंकार, असंवेदनशीलता, अड़ियल रवैये से बचना चाहिए और कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, मंडी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस पार्टी हमारे कद्दावर लोगों के साथ खड़ी है।


–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)