मोदी ने मीडिया में प्रचार के लिए सफाईकर्मियों के पैर धोए थे : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रयागराज में फरवरी में सफाईकर्मियों के पैर मीडिया में प्रचार पाने के लिए धोए थे, जबकि उनके पास सफाईकर्मियों की समस्याओं में न तो रुचि है और न उनके लिए उनके पास समय है।

 गांधी ने एक ट्वीट में कहा, “दुर्भाग्यवश फोटो खिंचाने के अलावा उन लोगों में न तो उनकी कोई रुचि है और न तो उनके मन की बात सुनने का उनके पास टाइम है, जिनके उन्होंने पैर धोए थे।”


गांधी ने ट्वीट के साथ यह कहते हुए एक डॉक्यूमेंट्री भी पोस्ट की है कि यह उन पुरुषों और महिलाओं की कहानी बयां करती है, जिनका “इस्तेमाल उनके मेड फॉर मीडिया इवेंट’, पैर धोने के लिए किया गया था।

मोदी ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान सफाईकर्मियों के पैर धोए थे और उन्होंने अग्निशमन कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों को कुंभ मेले में उनकी सेवाओं के लिए स्वच्छाग्रही सम्मान से सम्मानित किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)