राजस्थान ने राहुल के खिलाफ मामले में भूमिका के लिए वकील को सेवामुक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

 जयपुर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान सरकार ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय में अपने स्थायी वकील को बर्खास्त कर दिया।

  सरकार को पता चला कि वह (वकील) राफेल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की तरफ से दायर अवमानना याचिका में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड हैं।


प्रमुख सचिव (कानून और कानूनी मामले), महावीर प्रसाद शर्मा की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, “सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड रुचि कोहली को उनकी ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है।”

सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कोहली को सारे मामले अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष सिंघवी को सौंपने के लिए कह दिया गया है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित एक परीक्षा पास करने के बाद किसी वकील को एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड की पदवी मिल सकती है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)