मोदी ने राजद्रोह कानून को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मंडी (हिमाचल प्रदेश), 10 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राजद्रोह कानून को हटाने और विद्रोह के दौरान लड़ रहे सैनिकों को दिए विशेष शक्तियों को समाप्त करने की मांग के लिए निशाना साधा।

 मोदी ने यहां जनसभा में कहा, “वे कहते हैं कि अलगाववादियों से बात होनी चाहिए, राजद्रोह कानून को हटा देना चाहिए, जवानों के दिए गए विशेष शक्तियों को समाप्त कर देना चाहिए।”


मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से उनका विशेष संबंध है। उन्होंने कहा, “2014 में, आपने सभी चार सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया, आपने 2017 विधानसभा चुनाव में हमें अपार स्नेह दिया। आज मैं फिर से आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। पूरे हिमाचल प्रदेश का मुझपर हक है और हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक निवासी पर मेरा हक है।”

उन्होंने 1984 सिख विरोधी दंगों के संबंध में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर निशाधा साधते हुए कहा, “कल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि 1984 दंगा ‘हुआ तो हुआ’। ये तीन शब्द कांग्रेस के अहंकार को दर्शाते हैं।”

रक्षाकर्मियों को ‘एक रैंक एक पेंशन’ देने का श्रेय लेते हुए मोदी ने कहा, “कांग्रेस की हमेशा भारतीय जवानों का अपमान करने की आदत रही है। हमारी सरकार ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ का मामला सुलझाया जो कि चार दशकों से लंबित था। कांग्रेस ने वर्षो तक हमारे जवानों को बुलेट-प्रूफ जैकेट के लिए इंतजार करवाया।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)