मोंटेरे से जुड़े मेक्सिको के डिफेंडर लायुन

  • Follow Newsd Hindi On  

 मेक्सिको सिटी, 31 जनवरी (आईएएनएस)| मेक्सिको की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से खेलने वाले डिफेंडर मिगुएल लायुन मेक्सिन लीग की टीम मोंटेरे में शामिल हो गए हैं। इससे पहले, लायुन स्पेनिश क्लब विल्लारियल से खेलते थे।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्पेन के विंटर ट्रांसफर विंडो की समाप्ती से एक दिन पहले लायुन ने क्लब छोड़ा। मेक्सिन क्लब ने हालांकि, इस ट्रांसफर से जुड़ी अधिक जानाकरी नहीं दी है।


लायुन ने कहा, “मैं अपने करियर में एक नया दौर शुरू करने जा रहा हूं और ट्रांसफर को पूरा करने के लिए मैं बोर्ड (मोंटेरे) का धन्यवाद देना चाहता हूं।”

लायुन ने विल्लारियल के लिए केवल आठ लीग मैच खेला। वह पिछले साल जुलाई में सेविला से विल्लारियल में शामिल हुए थे।

वह मेक्सिको के लिए 67 मैच खेल चुके हैं और 2014 एवं 2018 फीफा विश्व कप में टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)