तिरुपति मंदिर के 700 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, अब तक तीन की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
More than 700 employees of Tirupati temple infected with coronavirus

तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के कुछ पुजारियों समेत तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के 743 कर्मी 11 जून के बाद से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। 402 कर्मी संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि 338 लोगों का यहां कोविड-19 देखभाल केंद्रों में उपचार चल रहा है।

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि संक्रमित पाए गए 743 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण ढाई महीने बंद रहे टीटीडी संचालित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 11 जून को पुन: खोल दिया गया था।


तिरुमला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का संचालन टीटीडी करता है। कोरोना संक्रमण की महामारी व लॉकडाउन के कारण ढाई महीने तक बंद रखने के बाद मंदिर को 11 जून को आम लोगों के लिए दोबारा खोला गया था। अनिल सिंघल ने मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही उन रिपोर्ट का भी खंडन किया, जिनमें लॉकडाउन के बाद खजाना भरने के लिए टीटीडी द्वारा मंदिर को खोले जाने की बात कही गई है।

सिंघल ने मीडिया में आईं उन खबरों को खारिज किया कि टीटीडी ने अपना कोष भरने के लिए मंदिर को आम लोगों के लिए पुन: खोल दिया। उन्होंने कहा कि प्राचीन मंदिर को श्रद्धालुओं के अनुरोध पर फिर से खोला गया और कोविड-19 को काबू करने के लिए आवश्यक नियमों के पालन के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)