मोरिन्हो ने स्पेन में टैक्स चोरी की बात कबूली

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 5 फरवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कोच जोस मोरिन्हो ने स्पेन में टैक्स चोरी की बात कबूल कर ली और सजा भुगतने के लिए राजी हो गए हैं।

  हालांकि वह जेल नहीं जाएंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई गई है लेकिन वह इस सजा के बदले 1,82,500 यूरो का जुर्माना चुकाएंगे। इसके साथ ही उन पर अलग से 20 लाख यूरो का जुर्माना लगाया गया है।


स्पेन में किसी अहिंसक मामले में या पहली बार अपराध करने पर दो साल से कम की सजा पाने वाले किसी शख्स को आम तौर से जेल नहीं होती है।

मोरिन्हो पर 2011-12 के दौरान स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड का कोच रहते हुए 33 लाख यूरो की टैक्स चोरी का आरोप है। अभियोजकों ने कहा कि मोरिन्हो ने अधिकारियों से अपनी आय छुपाने और इमेज राइट्स के लिए एक अलग कंपनी का निर्माण किया।

स्पेनिश अभियोजकों ने कहा कि मोरिन्हो ने अपने इमेज राइट्स का प्रबंधन करने के लिए ब्रिटिश के वर्जिन आइसलैंड के अलावा कई और जगहों पर अलग-अलग कंपनियां खोलीं। यह सब मोरिन्हो ने वित्तीय फायदे के लिए किया जिसे उन्होंने टैक्स संबंधी दस्तावेजों में छुपाया।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)