राहुल बुधवार को व शाह 15 फरवरी को ओडिशा का दौरा करेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 5 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख अमित शाह 15 फरवरी को ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं।

 यह उनका इस साल का ओडिशा का तीसरा दौरा है जिससे पता चलता है कि पार्टी राज्य में कड़ा मुकाबला पेश करने को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रही है, जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में एकसाथ कराए जा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं। वह कल (6 फरवरी) को राज्य में दो सभाएं करेंगे।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता भक्त दास ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को यहां दो सभाएं संबोधित करने वाले हैं। वह कालाहांडी के भवानीपटना और सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में जनसभा को संबोधित करेंगे।”

यह इस साल में दूसरी बार होगा जब राहुल ओडिशा का दौरा करेंगे।

भाजपा 2014 में यहां की 21 सीटों में से केवल एक सीट ही जीत सकी थी, जबकि अन्य सीटों पर बीजू जनता दल (बीजद) ने कब्जा जमाया था। भाजपा को वहां काफी मेहनत करनी पड़ेगी। भाजपा का वोट प्रतिशत 21.50, बीजद के 44.10 प्रतिशत और कांग्रेस के 26 प्रतिशत से कम था।


इस बार भाजपा के कार्यकर्ता हालांकि बीजद को कड़ी टक्कर देने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं, जो कि राज्य में गत 19 वर्षो से सत्ता में है।

राज्य भाजपा अध्यक्ष बसंत कुमार पांडा ने मंगलवार को कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यहां रैलियों के बाद, शाह 15 फरवरी को संबलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)