MP Crisis: कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा- हमारे पास विधायकों की है पूरी गिनती, प्लोर टेस्ट में करेंगे साबित

  • Follow Newsd Hindi On  
MP Crisis: कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा- हमारे पास विधायकों की है पूरी गिनती, प्लोर टेस्ट में करेंगे साबित

MP Crisis:  मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में कमलनाथ सरकार को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। इसी के साथ देश भर में सवाल के खड़े हो रहे हैं कि क्या कमलनाथ सरकार प्लोर टेस्ट पास कर दोबारा सरकार बना पाएगी या नहीं। हालांकि मध्य प्रदेश की कांग्रस नेता शोभा ओझा का कहना है कि उनकी सरकार के पास पूरे विधायक हैं और वे विधानसभा में प्लोर टेस्ट पास कर लेंगे।

मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने राज्य में उठापटक बारे में कहा, ‘हमारे पास पर विधायकों की पूरी गिनती है जिसे हम विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में साबित कर देंगे, नंबर की कोई कमी नहीं है। बेंगलुरु वाले विधायक भी कांग्रेस के साथ हैं। हम विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। भाजपा के विधायक भी हमारे टच में हैं।’


कांग्रेसी नेता ने आगे कहा कि कुल 4 निर्दलीय विधाय हैं और चारों हमारे साथ हैं। सभी विधायक हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं। वे भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहें हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके भविष्य दांव पर हैं।


बता दें कि कांग्रेस अपने सभी विधायकों को भोपाल से जयपुर ले गई है। यहां पर इन सभी विधायकों को ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रखा जाएगा। इनके ठरने के लिए 42 कमरों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने भी अपने सभी 106 विधायकों को पहले ही हरियाणा के गुरुग्राम में पहुंचा दिया है।

खबरों के मुताबिक ज्योतिरादित्य बुधवार(11मार्च) को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)