MP Morena: जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

  • Follow Newsd Hindi On  

Morena Liquor: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से करीब 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6-7 लोगों बीमार हैं। इनमें दो लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

मामला बागचीनी थाना (bagchini thana) स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।


रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र के मानपुर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन गंभीर हालत में लेकर उसे ग्वालियर जाने लगे, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। व्यक्ति का शव लेकर जब परिजन गांव पहुंचे तो पता चला कि गांव में शराब पीने की वजह से कई और लोगों की तबीयत बिगड़ गई है।

इसके कुछ देर बाद 6 और लोगों की भी मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और बीमार को लोगों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुरैना जिला अस्पताल के डॉ. राघवेंद्र सिंह (Dr. Raghavendra Singh)  ने बताया कि सभी लोगों की मौत जहरीली शराब  (Poisonous Liquor) पीने से हुई है। वहीं, कई की तबीयत खराब है।

आपको को बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से इतने लोगों की मौत हुई है। इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, उससे पहले लॉकडाउन के दौरान रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई थी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)