MP TET 2020: मध्य प्रदेश टीईटी के लिए आज से कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

MP TET 2020 Notification:  मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल(MPPEB) ने मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (MP TET 2020)  का शॉर्ट नोटिफिशेन जारी कर दिया गया है। MPTET के लिए आवेदन आज 6 जनवरी  2020 से शुरू हो गया है और 20 जनवरी 2020 तक चलेगा। उम्मीदवार MPTET ऑनलाइन फॉर्म में सुधार 25 जनवरी 2020 तक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन peb.mp.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।


MPTET 2020 के बारे में

  • MP TET सर्टिफिकेट 7 वर्ष तक मान्य रहता है।
  • MP TET परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 होता है।
  • पेपर 1 उनके लिए होता है जो पहली कक्षा से 5वीं तक की कक्षा को पढ़ाना चाह रहे हैं।
  • पेपर नंबर 2 उनके लिए होता है जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाना चाह रहे हैं।

MPTET 2020: योग्यता

प्राइमरी योग्यता (कक्षा 1 से 5): B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन

सेकेंडरी टीचर ( कक्षा 6 से 8): B.Ed डिग्री + 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन

MPTET 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तिथि 06 जनवरी 2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020
  • आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020
  • आवेदन पत्र में संसोधन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2020

MPTET 2020: आवेदन प्रकिया

MPTET 2020 परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की लिंक 6 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट होगी। लिंक के एक्टिवेट होते ही, नीचें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे।


  • आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in जाएं।
  • MPTET 2020 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स सबमिट करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)