मप्र : बड़वानी में 30 लाख का सोना व नगदी बरामद, 3 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
मप्र : बड़वानी में 30 लाख का सोना व नगदी बरामद, 3 गिरफ्तार

भोपाल/बड़वानी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले की पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय डकैत गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने के साथ उनके पास से 30 लाख का सोना और नगदी बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है, “बड़वानी जिले में 30 सितंबर की रात को सर्राफा व्यापारी राजेंद्र सोनी और उनके भांजे लवेश सोनी पर हमला कर लुटेरे सामान से भरा बैग लूट ले गए थे। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री ने इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की थी। एसआईटी ने मुखबिरों की मदद से 24 दिन की जांच के बाद झाबुआ निवासी रमेश परमार, महाराष्ट्र के नंदूरबार निवासी रविंद्र सेलदार व प्रहलाद सोनी को पकड़ा।”

पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के पास से पूर्व में की गई लूट, डकैती का माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने कुल 30 लाख का सोना और नगदी बरामद किया है। एक ट्रैक्टर भी आरोपियों के पास से मिला है।


पुलिस की इस कामयाबी पर इंदौर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजय कुमार शर्मा ने पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)