मप्र भाजपा अध्यक्ष के लिए पसंदीदा टीम बनाना बड़ी चुनौती

  • Follow Newsd Hindi On  

 भोपाल, 23 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी तो सांसद वी.डी. शर्मा के हाथ में आ गई है, लेकिन अब उनके लिए अपनी मनपंसद टीम चुनना बड़ी चुनौती बनने वाली है, क्योंकि राज्य की सियासत में सक्रिय दिग्गज नेताओं के करीबियों को उसमें समाहित करना होगा।

 राज्य की भाजपा की सियासत पर गौर करें तो एक बात सामने आती है कि वर्तमान में सक्रिय और प्रभावशाली नेताओं से उम्र के मामले में नए अध्यक्ष की उम्र कम है, वहीं इन नेताओं के समर्थकों की कतार भी काफी लंबी है। पिछले अध्यक्षों के काल की कार्यकारिणी को देखें तो पता चलता है कि वर्ष 2013 में तत्कालीन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के काल में जिन्होंने पद पाया था, उनमें से अधिकांश अब भी पदों पर बने हुए हैं।


भाजपा के एक पदाधिकारी का कहना है, “राज्य की भाजपा की राजनीति में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के पसंद के नेताओं को कोई भी दरकिनार नहीं कर पाया है, शर्मा के सामने भी यही समस्या सामने आने वाली है। इन नेताओं के करीबियों का वर्षो से पदों पर कब्जा बना हुआ है। अध्यक्ष भले ही बदल गए हों, मगर नेताओं के चहेते बाहर नहीं हुए हैं, अध्यक्ष चाहे नंदकुमार सिंह चौहान रहे हों या राकेश सिंह, मगर टीम मेंबर पुराने ही हैं।”

पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह की कार्यकारिणी में उन नेताओं की संख्या ज्यादा रही है जो वर्तमान अध्यक्ष शर्मा से उम्र के मामले में वरिष्ठ हैं और अगर उन नेताओं को वे एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपते हैं तो उन्हें निर्देशित करना शर्मा के लिए आसान नहीं होगा। वहीं तुलनात्मक तौर पर युवाओं को महत्व देना शर्मा के खिलाफ माहौल बना सकता है। इन स्थितियों में उनके लिए अपनी पसंद की टीम बनाना आसान नहीं रहने वाला।

सूत्रों का कहना है कि राज्य के कई बड़े नेताओं के पुत्र सक्रिय राजनीति में आमद दर्ज कराने के लिए आतुर हैं, वे भी नई कार्यकारिणी में जगह हासिल करना चाहेंगे। कोई युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनना चाहेगा तो कोई अन्य जिम्मेदारी पाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)