मप्र : भोपाल में परिवहन मंत्री ने लिया स्कूली बसों का जायजा

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 22 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार की सुबह सड़कों पर आकर बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों का जायजा लिया। इस दौरान बसों में कुछ खामियां मिलने पर उन्होंने इसे ठीक कराने की हिदायत दी।

राजपूत शुक्रवार की सुबह चेतक ब्रिज क्षेत्र में थे। इस दौरान उन्होंने लगभग 10 स्कूली बसों का निरीक्षण किया। वे बसों के अंदर गए और हालत का जायजा लिया। बच्चों से भी बात की और उनकी समस्याएं जानीं।


राजपूत को स्कूली बसों में कुछ कमियां भी नजर आईं। इस पर उन्होंने बस चालकों को हिदायतें दीं, साथ ही बसों की स्थिति पर भी चर्चा की।

ज्ञात हो कि राज्य में कई स्कूल बसों की हालत अच्छी न होने और हादसों की शिकायतें लगातार आती रहती हैं। यहां पुरानी और जर्जर बसों का उपयोग सामान्य है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)