मप्र : भोपाल से दिग्विजय समेत कांग्रेस ने 9 उम्मीदवार घोषित किए

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 24 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने आगामी लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश से नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। शनिवार देर रात को जारी की गई इस सूची में भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री और सांसद कांतिलाल भूरिया एक बार फिर रतलाम से उम्मीदवार बनाए गए हैं। राज्य की 29 सीटों में से नौ सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। जारी की गई सूची में कांग्रेस ने भोपाल से दिग्विजय सिंह, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, रतलाम (आरक्षित) से कांतिलाल भूरिया, बैतूल (आरक्षित) से रामू टेकाम, खजुराहो से कविता सिंह, टीकमगढ़ (आरक्षित) से किरण अहिरवार, शहडोल से प्रमिला सिंह, होशंगाबाद से शैलेन्द्र दीवान और बालाघाट से मधु भगत को उम्मीदवार बनाया है।

राज्य के 29 लोकसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 15 और कांग्रेस ने नौ क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। राज्य में भाजपा के 26 और कांग्रेस के तीन सांसद हैं। भाजपा ने जिन 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें पांच सांसदों को दोबारा मौका नहीं दिया गया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)