मप्र : इंदौर में कोरोना के 20 नए मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के संक्रमण का असर व्यापारिक नगरी इंदौर में नजर आ रहा है। यहां 20 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 86 है। अब तक छह लोगों की मौत हुई है।

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, इंदौर से जांच के लिए भेजे गए नमूनों में से मंगलवार देर रात 20 और नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस तरह यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। सिर्फ एक दिन में इंदौर में 37 नए मरीज सामने आए है।


इसके अलावा भोपाल में चार, जबलपुर में आठ, ग्वालियर व शिवपुरी में दो-दो और उज्जैन में छह मरीज हैं। इस तरह राज्य में अब कोरोना के पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कोरोना के खिलाफ राज्य में जंग जारी है। पूरे प्रदेश को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। जहां तक इंदौर की बात है, पूरी तरह सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां के कुछ हिस्सों में मुहल्लों विशेष में इस वायरस का संक्रमण बहुत ज्यादा फैला है। घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है।”

सूत्रों का कहना है कि इंदौर में रानीपुरा, नयापुरा, दौलतगंज, हाथीपाला आदि वे स्थान हैं, जहां बड़ी संख्या में लोगों को क्वोरंटीन में रखा गया है। उन्हीं में से नए मरीज सामने आए हैं। आने वाले समय में यहां मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


राज्य में अब तक कोरोना पीड़ित छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन इंदौर, दो उज्जैन और एक खरगोन का निवासी है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)