मायावती का हमला, कहा- मप्र की कमलनाथ और उप्र की योगी सरकार एक जैसी

  • Follow Newsd Hindi On  
सपा- बसपा की राहें जुदा : मायावती ने ट्वीट कर कहा- अब सभी चुनाव अकेले लडे़ंगे

लखनऊ, 14 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार व उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को ‘एक जैसा सरकारी आतंक’ करने वाली सरकार करार दिया है।

ट्विटर पर सक्रिय हुई बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरा और राज्य सरकार पर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जैसी कार्रवाई करने का आरोप लगाया।


उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आतंक फैला रही है। इन दोनों का कृत्य निंदनीय है।

मायावती ने लिखा, “कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत बर्बर कार्रवाई की।”


उन्होंने लिखा कि अब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एएमयू के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है व अति-निन्दनीय है। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अन्तर है?

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)