Madhya Pradesh: 19 जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को मतगणना, तैयारियां पूरी

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Panchayat Election Result: आज घोषित होंगे जिला परिषद और पंचायत चुनाव के नतीजे

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का काम मंगलवार 10 नवंबर को 19 जिला मुख्यालयों में होने वाला है। कोरोना संक्रमण के लिए तय की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए मतगणना का कार्य संपादित कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि, इस बार कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के उद्देश्य से प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबिल होंगी। राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबिल, गुना में तीन हॉल में से एक हॉल में छह और दो हॉल में चार-चार टेबिल और शेष 17 जिलों में सात-सात टेबिल के दो हॉल में मतगणना की जाएगी। प्रत्येक हॉल की प्रत्येक राउण्ड से की गई दो टेबिल की मतगणना की जांच आयोग के प्रेक्षक द्वारा की जायेगी।


मतगणना प्रात: आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ शुरू होगी। ईवीएम मशीनों की मतगणना प्रात: साढ़े बजे शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईवीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था, लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी।

मतगणना में ऐसी मशीनें जिनका कंट्रोल यूनिट डिस्प्ले नहीं कर रहा है तो ऐसी मशीनों को रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा एक तरफ रखा जाकर बाकी मशीनों की मतगणना जारी रहेगी। यदि प्रत्याशियों की जीत-हार का अंतर डिस्प्ले नहीं होने वाली कंट्रोल यूनिट के मतों से अधिक है तो उसे मतगणना में नहीं लिया जाकर परिणाम घोषित किया जायेगा। इसी तरह यदि अंतर कम है या बराबर है तो मतों की गणना वीवीपेट से नियमानुसार की जायेगी।

मतगणना केन्द्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा। मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जायेगा। स्ट्रॉन्ग रूम खोलने, मशीनों को निकालते समय कॉरिडोर एवं मतगणना कक्ष का लगातार सीसीटीवी कवरेज होगा। मतगणना के पश्चात मेन्डेटरी वीवीपेट की गणना में रेण्डमली चयनित पांच-पांच वीवीपेट की स्लिप की भी गणना कर सत्यापन किया जायेगा।


–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)