मप्र में भाजपा को हराने वाले नेताओं पर कार्रवाई हो : पवैया

  • Follow Newsd Hindi On  

ग्वालियर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पराजय के बाद बड़े नेताओं पर हमले तेज हो गए हैं। ग्वालियर से हार का सामना करने वाले कार्यवाहक मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि पार्टी को हराने वाले नेताओं पर कार्रवाई की जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा को करारी हार का सामना पड़ा। इसको लेकर पवैया ने गुरुवार को पार्टी के बड़े नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने किसी भी नेता का नाम तो नहीं लिया, मगर कहा, “कुछ लोग पार्टी में प्रदेश स्तर के पदों पर जुगाड़ कर चले आते हैं, उसके बाद नंगानाच करते हैं और पार्टी को हराने का काम करते हैं। ऐस लोगों का पालन पोषण का काम नहीं करना चाहिए, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।”

पवैया ने आगे कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस कहीं थी ही नहीं। कांग्रेस अपनी पीठ थपथपा सकती है, मगर ग्वालियर-चंबल संभाग में यदि अनुशासन को अपनाया जाता और बड़े नेता अपनी मर्यादा का ध्यान रखते तो शायद शिवराज सिंह चौहान चौथी बार शपथ ले रहे होते।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)