मप्र में धान खरीदी की तारीख बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल 10 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में धान खरीदी की तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब धान खरीद 19 और 25 जनवरी तक होगी।

आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन (खरीदी) की तिथियों में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि प्रदेश के कुछ जिलों से प्राप्त मांग और अभी तक उपार्जन केन्द्रों पर धान की आवक को देखते हुए की गई है।


ब्यौरे के अनुसार, अभी तक धान उपार्जन की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी। अब दमोह, बैतूल, पन्ना, सिगरौली, मण्डला, अनूपपुर, जबलपुर, उमरिया और सतना में 19 जनवरी तक और सिवनी, रीवा, बालाघाट तथा कटनी में 25 जनवरी तक किसानों से धान उपाíजत किया जाएगा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)