मप्र में हल्के बादलों की मौजूदगी से गर्मी से राहत

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 30 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को हल्के बादलों की मौजूदगी से गर्मी से राहत है।

राज्य में गुरुवार की सुबह आसमान पर छाए हल्के बादलों की मौजूदगी गर्मी से राहत दे रही है। साथ ही गर्म हवाओं का असर कम है, जिससे बीते दिनों के मुकाबले गुरुवार को गर्मी से राहत है। बादल और सूरज के बीच लुका छिपी का दौर चलने से धूप की चुभन कम है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में गर्मी और लू के प्रभाव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। राज्य में नौगांव सबसे गर्म रहा जहां तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


राज्य के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 26.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 42.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 45.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा ।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)