मप्र में कोरोना के सक्रिय मरीज 20 हजार से कम

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतर-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से मरीजों की संख्या के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही हैं। बीते 24 घंटों में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार से कम हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ब्यौरे में बताया गया है कि 24 घंटों में 1720 नए मरीज बढ़े हैं, वहीं 2120 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या 19372 हैं। राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 35 हजार 638 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा 477 मरीज इंदौर में मिले हैं, यहां कुल मरीजों की संख्या 25928 हो गई है। वहीं भोपाल में 202 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल 18365 मरीज हो गए हैं।


कोरोना से बीते 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 2,434 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 19372 है। अब तक एक लाख 13 हजार 832 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)