मप्र में कोरोना मरीज 1 लाख 60 हजार के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का दौर जारी है, मरीजों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार को पार कर गई है। वहीं अब तक 2773 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों मे 1030 मरीज बढ़े हैं। अब कुल मरीजों की संख्या एक लाख 60 हजार 188 हो गई है। इंदौर में 215 की संख्या में बढोत्तरी होने से यहां कुल मरीज 31623 हो गई है। वहीं भोपाल में 203 मरीज बढ़े हैं, यहां कुल मरीज 22370 हो गए हैं। जबलपुर में 62 और ग्वालियर में 40 मरीज बढ़े हैं।


राज्य में बीते 24 घंटों में 20 मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 2773 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक एक लाख 44 हजार 134 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 13281 है। बीते 24 घंटों में जहां 1427 मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 1030 मरीज बीमार हुए हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)