मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े 8 हजार के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 3 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को साढ़े आठ हजार को पार कर गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 371 हो गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 168 नए मरीज सामने आए हैं और कुल मरीजों की संख्या 8588 हो गई है। राज्य में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं, जहां कुल मरीजों की संख्या 3597 हो गई है। वहीं भोपाल में 1572 मरीज हो गए हैं। उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा 694 पर पहुंच गया है।


स्वास्थ्य बुलेटिन के के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत हुई। इस तरह मृतकों की संख्या 371 हो गई है। अब तक इंदौर में 141, भोपाल में 60, उज्जैन में 58 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक कुल 5445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 224 मरीज स्वस्थ हुए। इंदौर में अबतक कुल 2132 मरीज स्वस्थ हुए और भोपाल में 1077 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)