नेपाल को तिब्बत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए : योगी (आईएएनएस साक्षात्कार, भाग-3)

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 3 जून (आईएएनएस)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नेपाल को सलाह देते हुए कहा कि वह तिब्बत की गलतियों को ना दोहराए।

पत्रकारों के चयनित समूह से विशेष बात करते हुए, योगी ने कहा कि भारत और नेपाल दो राजनैतिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन दोनों की आत्मा एक है।


उन्होंने कहा, “दोनों देशों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक संबंध हैं जो कई शताब्दियों पहले से हैं और नेपाल को यह याद रखना चाहिए।”

आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरक्ष पीठ के प्रमुख हैं, और यह पीठ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक सेतु की तरह काम करता है और बड़ी संख्या में नेपाल के लोग इस मंदिर की प्रति आस्था रखते हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)