मप्र में कोरोना टेस्ट की दरें तय

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के टेस्ट के लिए आईसीएमआर व एनएबीएल से मान्यता प्राप्त व अनुमोदित पैथोलॉजी की दरें तय कर दी है।

आधिकारिक तौर पर गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, आरटीपीसीआर टेस्ट की दर पैथोलॉजी में सैम्पल कलेक्शन किए जाने पर 1200 रुपये प्रति मरीज लिया जाएगा। यदि सैम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जाता है तो 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकता है। इस शुल्क में सैम्पल कलेक्शन ट्रांसपोर्ट शुल्क, कंज्युमेबल, पीपीई किट एवं अन्य समस्त कर इत्यादि सम्मिलित रहेंगे।


इसी प्रकार रैपिड एंटीजन टेस्ट में अस्पताल या पैथोलॉजी सेंटर पर सैम्पल कलेक्शन पर प्रति मरीज 900 रुपये और मरीज के घर जाकर सैम्पल कलेक्शन करने पर 200 रुपये अतिरिक्त लिया जा सकता है।

स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट के संबंध में केंद्र, राज्य सरकार और आईसीएमआर द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी प्रयोगशाला और अस्पतालों को दिए गए हैं।

–आईएएनएस


एसएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)