मप्र में नए डीजीपी विवेक जौहरी ने पद्भार ग्रहण किया

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 12 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी ने गुरुवार सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पद्भार संभाल लिया। वहीं 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। राज्य सरकार ने पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक वी. पी. सिंह को हटाकर जौहरी को डीजीपी बनाने का फैसला लिया था। गुरुवार को जौहरी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।

आईपीएस अफसर विवेक जौहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं, वे बीएसएफ में महानिदेशक थे। प्रतिनियुक्ति से वापसी पर राज्य सरकार ने पांच मार्च को उन्हें पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया था। उनके पदभार संभालने तक स्पेशल डीजी सायबर सेल को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।


एक तरफ नए डीजीपी के तौर पर जौहरी ने पदभार संभाला वहीं अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)