मप्र में पुलिस मुठभेड़ों पर सुनवाई बुधवार को

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ों पर लंबित मामलों की राज्य मानवाधिकार की पूर्ण पीठ (फुल बेंच) गठित की गई है। यह पीठ 20 फरवरी को सुनवाई करेगी। आयोग की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, आयोग में लंबित प्रकरणों की सुनवाई हेतु आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन द्वारा आयोग की पूर्ण पीठ (फुल बेंच) गठित की गई है। यह फुल बेंच बुधवार (20 फरवरी) को आयोग कार्यालय में लंबित मामलों की सुनवाई करेगी।

आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन तथा आयोग के सदस्य मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ से संबंधित लंबित मामलों की सुनवाई करेंगे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)