मप्र : मंदसौर व नीमच में हुई खाद की हेराफेरी की जांच के लिए समिति गठित

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले में खाद के परिवहन में हुई साढ़े चार करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी के मामले में चार सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया गया है। यह दल अपनी जांच रिपोर्ट दो माह में देगा।

बताया गया है कि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया के निर्देश पर सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। यह जांच समिति मंदसौर और नीमच जिले में परिवहनकर्ता द्वारा खाद को सोसायटी तक पहुंचाने में की गई हेराफेरी और म.प्र स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन पिपलिया मंडी में भंडारित किए गए उर्वरक की हेरा-फेरी की जांच करेगी। जांच कमेटी द्वारा दो माह में जांच प्रतिवेदन आयुक्त सहकारिता को सौंपा जाएगा।


जांच कमेटी में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक एम.के. पाठक, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कापोर्रेशन के महाप्रबंधक यशपाल, म.प्र. राज्य सहकारी बैंक के उप प्रबंधक अरविंद वर्मा और कलेक्टर मंदसौर एवं नीमच द्वारा नामांकित अधिकारी को शामिल किया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मंदसौर और नीमच में ट्रांसपोर्टर द्वारा खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेराफेरी का मामला विधानसभा में उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि वेयरहाउस में चौकीदार का बेटा ही ठेकेदार है, जिसने हेराफेरी की है। यह हेराफेरी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की है। विधानसभा में सहकारिता मंत्री भदौरिया ने जांच दल गठित करने का भरेासा दिलाया था।

–आईएएनएस


एसएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)