मप्र : पुलिस ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए जुटाए साढ़े सात करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 21 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए राज्य के पुलिस बल ने साढ़े सात करोड़ रुपये इकठ्ठा किए हैं, जिसका चेक पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा।

आधिकारिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवारों की सहायता के लिए राज्य पुलिस की ओर से पुलिस महानिदेशक वी़ क़े सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को साढ़े सात करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा है।


मुख्यमंत्री को सौंपी गई इस राशि में राज्य पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने वेतन में से अंशदान दिया है। 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)