मतदान के बीच बढ़त के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में गिरावट

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जारी मतदान के बीच गुरुवार को रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरू हुए देश के शेयर बाजार में गिरावट का रुख है। सेंसेक्स सुबह 10.53 बजे 66.03 अंकों की गिरावट के साथ 39,209.61 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21.80 अंकों की कमजोरी के साथ 11,765.35 पर कारोबार करते देखे गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 144.4 अंकों की मजबूती के साथ 39,420.04 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69 अंकों की बढ़त के साथ पर 11,856.15 खुला।


बुधवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)