मतगणना बाद हिंसा की आशंका, केंद्र ने राज्यों को सतर्क किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है।


मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए।

अधिकारी ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उन स्ट्रॉन्ग रूम्स और मतगणना परिसर की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं।

अलर्ट में कहा गया है कि यह इसलिए जारी किया जा रहा है, क्योंकि विभिन्न हिस्सों में मतगणना के दिन हिंसा भड़काने और व्यवधान पैदा करने संबंधित बयान दिए गए हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)