रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर घटाकर 5.8 फीसदी की

  • Follow Newsd Hindi On  
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2019-20 में भारत की आर्थिक विकास दर घटाकर 5.8 फीसदी की

नई दिल्ली | अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेज ने वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अपना अनुमान गुरुवार को घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया।

इससे पहले मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कतिपय घरेलू और दीर्घकालीन घटकों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है।


मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा, “हालांकि हमारा अनुमान है कि मौद्रिक और वित्तीय प्रेरक उपायों से वास्तविक जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) और महंगाई में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन हमने दोनों के अपने अनुमानों में संशोधन किया है।”

रेटिंग एजेंसी ने कहा, “हमारा अनुमान है कि मार्च 2020 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2019) में जीडीपी वृद्धि दर पिछले साल (वित्त वर्ष 2018) के 6.8 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी रह सकती है और इसके बाद के वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2020) में 6.6 फीसदी और मध्यम अवधि के दौरान सात फीसदी रह सकती है। दो साल पहले की तुलना में स्थायी वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर आठ फीसदी या उससे अधिक रहने की संभावना काफी कम हो गई है।”


रेटिंग एजेंसी मूडीज का भारत को झटका, GDP वृद्धि दर अनुमान घटाकर 6.2 फीसदी किया


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)