मुंबई: MTNL बिल्डिंग में लगी आग, 100 से अधिक को बचाया गया, राहत और बचाव कार्य जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
मुंबई: MTNL बिल्डिंग में लगी आग, 100 से अधिक को बचाया गया, राहत और बचाव कार्य जारी

मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस आग में करीब 100 से ज्यादा लोग फंस गए थे। इनको सुरक्षित बचा लिया गया है। रेस्क्यू लगभग पूरा हो चुका है। बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह 9 मंजिल की बिल्डिंग है। आग चौथी मंजिल पर लगी है। इस बिल्डिंग में दोपहर करीब 3 बजे आग लगी। यह बिल्डिंग फायर ब्रिगेड विभाग के पास ही स्थित है। आग लगने के वक्त ज्यादातर कर्मचारी इमारत के अंदर ही मौजूद थे।


इससे पहले मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड के स्टाफ मौजूद हैं। लोगों की मदद की जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)