मुंबई से 20 उड़ानों में वापस स्वदेश गए 3700 विदेशी नागरिक

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस बीच मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से 20 उड़ानों में लगभग 3,700 विदेशियों को उनके देश भेजा गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के बाद वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत के अंदर व बाहर सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर रोक लगाई गई है।


इस संकट की घड़ी में विभिन्न देशों की अनेक एयरलाइनों और दूतावासों के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ने मुंबई से लंदन, अटलांटा, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, सिंगापुर, टोक्यो सहित अन्य देशों के फंसे हुए नागरिकों को ले जाने वाली 20 उड़ानों को संचालित करने में अहम भूमिका निभाई है।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर से कहा गया है कि हवाईअड्डे पर और बोडिर्ंग के दौरान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार की सावधानी बरती गई।

इसके लिए हवाईअड्डे पर प्रवेश करने के समय से लेकर विमान में सवार होने तक हवाईअड्डे ने एक सख्त स्क्रीनिंग प्रक्रिया शुरू की। यह प्रक्रिया आने वाले यात्रियों पर भी समान रूप से लागू की गई।


एक प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन के बाद हवाईअड्डे ने स्टाफ के साथ मिलकर ज्यादातर कार्गो, चार्टर उड़ानों, सेना या मालवाहक सेवाओं को बखूबी निभाया है।

लॉकडाउन के दौरान मुंबई हवाईअड्डे ने उच्चतम सुरक्षा के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण वस्तुओं के आयात और निर्यात के लिए 240 कार्गो उड़ानों को संचालित किया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)