मुश्ताक अली ट्रॉफी : झारखंड ने रेलवे को 5 विकेट से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 इंदौर, 9 मार्च (आईएएनएस)| झारखंड ने शनिवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण के ग्रुप-ए के मैच में रेलवे को पांच विकेट से हरा दिया।

 झारखंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और रेलवे को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उसने एक ओवर पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर एक और जीत अपने खाते में डाली।


झारखंड की जीत के हीरो 40 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 50 रन बनाने वाले विराट सिंह रहे। उन्होंने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। आनंद सिंह ने 39 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली।

एक समय हालांकि झारखंड परेशानी में थी क्योंकि उसने लगातार अंतराल पर विकेट खो दिए थे लेकिन विराट ने रेलवे को हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को जीत दिला ले गए।

इससे पहले, रेलवे के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उसके लिए प्रथम सिंह ने 41, प्रशांत अवस्थी ने 25, गंधार भाटावाडेकर ने 22 और आशीष यादव ने 20 रन बनाए।


झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने दो विकेट लिए। उत्कर्ष सिंह, विकास सिंह, आनंद और सुप्रियो चक्रवर्ती ने एक-एक सफलता हासिल की।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)