म्यांमार के गोदाम में विस्फोट, 16 लोग मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

 यांगून, 24 मार्च (आईएएनएस)| म्यांमार के शान राज्य स्थित एक सैन्य गोदाम में विस्फोट हो जाने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और अन्य 48 लोग घायल हो गए।

  एक अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी। युनाइटेड वा स्टेट आर्मी (यूडब्ल्यूएसए) के विदेश संपर्क अधिकारी न्यी रांग ने लाशियो में कहा, “शान शान राज्य के मोंगमाओ कस्बे में स्थित वा स्वशासित प्रभाग या विशेष क्षेत्र-2 के एक गोदाम में शनिवार की शाम विस्फोट हो गया।”


उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से कहा, “यहां इतने लोग घायल हैं कि उन्हें चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना हमें मुश्किल हो रहा है। उपचार के लिए हमने उन्हें पड़ोसी चीन के अस्पताल में भेजा है।”

जिस गोदाम में विस्फोट हुआ, उसमें गैस सिलिंडरों व विस्फोटकों सहित निर्माण सामग्री रखी गई थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)